शार्ट सर्किट से गोदाम में लगी भीषण आग, एक मासूम झुलसा, फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची दो घंटे लेट

Date:

आजमगढ़. शार्ट सर्किट से एक गोदाम में भीषण आग लग गई. आग की चपेट से एक मासूम बच्चा भी झुलस गया है. वहीं 25 लाख का सामान जलकर खाक हो गया है. आग बुझाने के लिए फायर बिग्रेड की गाड़ी दो घंटे लेट से पहुंची.

मामला अतरौलिया थाना क्षेत्र के कस्बे का का है. एक गोदाम में बुधवार की भोर में शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई. अतरौलिया कस्बा स्थित आरएन ट्रेडर्स के मालिक सर्वेश उर्फ छोटू यादव ने परमेश्वरपुर स्थित सिनेमा हाल के बगल में अपना गोदाम बना रखा है. इस गोदाम में 25 लाख से अधिक का गद्दा भरा हुआ था तो वहीं इसमें आधा दर्जन भर से अधिक लोग रहते भी थे. बुधवार की सुबह में ग्रामीणों ने गोदाम से धुआं उठता देखा. सूचना पर सर्वेश यादव भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद उसमें रह रहे लोगों को आनन-फानन में बाहर निकाला गया और फिर ग्रामीणों ने लाइन काटने के लिए सब स्टेशन को सूचना दिया. इसके बाद भी लाइन न कटने पर लोगों ने बांस से गोदाम में सप्लाई के लिए गए तार को तोड़ दिया. इसके साथ ही लोग पानी डाल कर आग बुझाने की कवायद में जुट गए. दो घंटे की देर से फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची. तब तक गोदाम में रखा 25 लाख से अधिक कीमत का गद्दा जल कर खाक हो गया.

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related