Trending Nowदेश दुनिया

ट्रक-स्पोर्ट्स कार में भीषण भिड़ंत, 3 लोगों की मौत

उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले में मंगलवार देर रात ट्रक ने एक कार में सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी की कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहां इलाज के दौरान 3 लोगों की मौत हो गई है। सभी बिठूर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात गंगाघाट थाना क्षेत्र के उन्नाव-गंगा बैराज मार्ग पर ट्रक ने सामने से आ रही एक इको स्पोर्ट्स कार में टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी तगड़ी थी की कार के परखच्चे उड़ गए। जिसके चलते कार में बैठे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हे इलाज के लिए हैलट अस्पताल कानपुर भेजा गया है। जहां इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई है। कार सवार कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र के गंगपुर बिठौरा गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

हादसे के बाद लगा जाम

हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर और क्लीनर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। सीओ सिटी उन्नाव आशुतोष कुमार ने बताया कि पुलिस ने कार सवार घायलों को हैलट अस्पताल कानपुर में भर्ती कराया है,परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Unnao-Accident

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: