Aaj Ka Panchang 03 December: आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

Date:

Aaj ka Panchang 03 December 2022:हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को शुभ दिन, शुभ तिथि, शुभ मुहूर्त आदि को देखकर किया जाता है. इन सभी चीजों के बारे में पता लगाने के लिए पंचांग(Panchang)की आवश्यकता पड़ती है. जिसके माध्यम से आप आने वाले दिनों के शुभ एवं अशुभ समय के साथ सूर्योदय, सूर्यास्त, चन्द्रोदय, चन्द्रास्त, ग्रह, नक्षत्र आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हें. आइए पंचांग के पांच अंगों – तिथि, नक्षत्र, वार, योग एवं करण के साथ राहुकाल, दिशाशूल(Dishashool), भद्रा(Bhadra), पंचक(Panchank), प्रमुख पर्व आदि की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करते हैं.

भद्रा और राहुकाल का समय

पंचांग के अनुसार किसी भी कार्य के लिए भद्रा और राहुकाल को बेहद अशुभ माना गया है। आज शनिवार को भद्रा सायंकाल 05:33 बजे से लेकर 04 दिसंबर 2022 प्रात:काल 05:34 बजे तक और राहुकाल प्रात:काल 09:34 से 10:53 बजे तक रहेगा। ऐसे में किसी भी कार्य में बाधा या अड़चन से बचने के लिए राहुकाल और भद्रा के समय का ख्याल रखें और इससे बचें।

किधर रहेगा दिशाशूल

पचांग के अनुसार किसी भी कार्य विशेष को करते समय न सिर्फ भद्रा और राहुकाल को बल्कि दिशाशूल का भी विशेष ख्याल रखना चाहिए. पंचांग के अनुसार प्रतिदिन किसी न किसी दिशा में राहुकाल रहता है। चूंकि शनिवार के दिन पूर्व दिशा में दिशाशूल रहता है, ऐसे में आज पूर्व दिशा में जाने से बचें। यदि पूर्व दिशा में जाना बहुत जरूरी हो तो व्यक्ति को दिशा संबंधी दोष से बचने के लिए अदरक या उड़द की दाल को खाकर घर से निकलना चाहिए.

(देश की राजधानी दिल्ली के समय पर आधारित)

विक्रम संवत – 2079, राक्षस

शक सम्वत – 1944, शुभकृत्

दिन (Day) शनिवार
अयन (Ayana) दक्षिणायन
ऋतु (Ritu) शरद
मास (Month) मार्गशीर्ष मास
पक्ष (Paksha) शुक्ल पक्ष
तिथि (Tithi) एकादशी
नक्षत्र (Nakshatra) रेवती
योग (Yoga) व्यतिपात
करण (Karana) वणिज सायंकाल 05:33 बजे तक तदुपरांत विष्टि
र्योदय (Sunrise) प्रात:काल 06:58 बजे
सूर्यास्त (Sunset) सायंकाल 05:24 बजे
चंद्रमा (Moon) मीन राशि में
राहु काल (Rahu Kaal Ka Samay) प्रात:काल 09:34 से 10:53 बजे तक
यमगण्ड (Yamganada) दोपहर 01:29 से 02:47 बजे तक
गुलिक (Gulik) प्रात:काल 06:58 से 08:16 बजे तक
अभिजीत मुहूर्त (Abhijit Muhurt) प्रात:काल 11:50 से दोपहर 12:32 बजे तक
दिशाशूल (Disha Shool) पूर्व दिशा में
भद्रा (Bhadra) सायंकाल 05:33 बजे से लेकर 04 दिसंबर 2022 प्रात:काल 05:34 बजे तक
पंचक (Pnachak) 29 नवंबर 2022 को सायंकाल 07:51 बजे से प्रारंभ होकर 04 दिसम्बर 2022 को प्रात:काल 06:16 बजे तक

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

स्वामी आत्मानंद स्कूल में मध्यान भोजन के बाद 12 बच्चे पड़े बीमार, अस्पताल में इलाज जारी

जांजगीर-चांपा। पामगढ़ के स्वामी आत्मानंद स्कूल में आज मध्यान...

CG Teacher Recruitment: शिक्षा विभाग समीक्षा बैठक में बड़ा फैसला, 5000 पदों पर जल्द होगी शिक्षकों की भर्ती

CG Teacher Recruitment: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्रालय...

CG CONGRESS: मृत व्यक्ति को कांग्रेस ने बनाया मंडल अध्यक्ष, भाजपा ने साधा निशाना

CG CONGRESS: रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में हुई मंडल अध्यक्षों...