Trending Nowअन्य समाचार

शेयर मार्केट में तेजी… जानें पूरा अपडेट

नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार (Share Market) ने पिछले सप्ताह आई तेजी को बरकरार रखते हुए सोमवार को कारोबार की अच्छी शुरुआत की. ग्लोबल मार्केट (Global Market) से मिल रहे सपोर्ट के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 600 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 53,300 अंक के पार निकलने में सफल रहा. एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) भी शुरुआती कारोबार में 170 अंक से ज्यादा की बढ़त में रहा. घरेलू बाजार प्री-ओपन सेशन (Pre-Open Session) में ही मजबूती दिखा रहा था. सेंसेक्स प्री-ओपन सेशन में 700 अंक तक के फायदे में रहा. इसी तरह निफ्टी भी प्री-ओपन सेशन में 150 अंक से ज्यादा मजबूत था.

 

रायपुर,बिलासपुर नेशनल हाईवे में बड़ा हादसा… ट्रैक्टर ड्राइवर की हुई मौत

 

सिंगापुर में एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) भी यही संकेत दे रहा था कि आज का दिन घरेलू बाजार के लिए अच्छा साबित हो सकता है. सुबह के 09:20 बजे सेंसेक्स 630 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 53,360 अंक से ऊपर निकल चुका था. निफ्टी 190 अंक से ज्यादा की बढ़त लेकर 15,890 अंक के पास कारोबार कर रहा था. इससे पहले पिछले सप्ताह शुक्रवार को सेंसेक्स 462.26 अंक (0.88 फीसदी) मजबूत होकर 52,727.98 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी 142.60 अंक (0.92 फीसदी) की बढ़त के साथ 15,699.25 अंक पर रहा था. पिछले सप्ताह सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 3 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी. पिछले साल नवंबर से शुरू बिकवाली के दौर के बाद ऐसे कम ही मौके देखने को मिले हैं, जब बाजार ने साप्ताहिक आधार पर तेजी दिखाई हो. आज ग्लोबल मार्केट में भी तेजी का रुख बना हुआ है. पिछले सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Indutrial Average) 2.68 फीसदी की मजबूती में रहा था. टेक फोकस्ड इंडेक्स नास्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 3.34 फीसदी और एसएंडपी 500 (S&P 500) में 3.06 फीसदी की तेजी रही थी. आज एशियाई बाजारों में मजबूती देखने को मिल रही है. जापान का निक्की (Nikkei) 1.31 फीसदी के फायदे में कारोबार कर रहा है. हांगकांग का हैंगसेंग (Hangseng) 2.96 फीसदी और चीन का शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) 0.88 फीसदी की बढ़त में है.

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: