कवर्धा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन तिलहन योजना अंतर्गत दनिया खुर्द में कृषक पाठशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स./लोहारा जनपद सदस्य एवं भाजपा नेता दिनेश विश्वकर्मा ने किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान का भरोसा दिया।
चर्चा के दौरान जनपद सदस्य विश्वकर्मा ने बताया कि भाजपा सरकार किसानों की आय बढ़ाने और कृषि को सशक्त बनाने के लि
ए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। इनमें प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना, दलहन आत्मनिर्भरता मिशन, सिंचाई सुविधाओं का विस्तार, भंडारण क्षमता वृद्धि, आसान ऋण उपलब्धता और पीएम-किसान सम्मान निधि जैसी योजनाएं शामिल हैं।
कृषि विभाग की टीम ने किसानों को फसल बीमा, आगामी चना बोआई, मिट्टी परीक्षण, तथा धान में ब्लास्ट रोग की रोकथाम संबंधी जानकारी दी। रबी मौसम के लिए दलहन एवं तिलहन—सरसों, मूंगफली, चना, उड़द—की बुवाई से लेकर कटाई तक की विस्तृत तकनीकी जानकारी प्रदान की गई।
साथ ही प्राकृतिक खेती के विभिन्न अवयव—बीजामृत, घनजीवामृत, जीवामृत, ब्रह्मास्त्र, अग्निास्त्र—पर भी किसानों को प्रशिक्षण दिया गया। बीज उत्पादन कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए किसानों को दलहन-तिलहन बीज उत्पादन अपनाने की सलाह दी गई।
जनपद सदस्य दिनेश विश्वकर्मा ने कृषि विस्तार अधिकारी के साथ बीमा कंपनी से शिकायत करने वाले किसानों के खेतों का निरीक्षण भी किया और उचित समाधान दिलाने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक डॉ. कोसरिया, कृषि विभाग से डॉ. दोंडारे, डॉ. गुप्ता, विस्तार अधिकारी दिनेश खरे, शक्ति नंद वैष्णव सहित बड़ी संख्या में किसान, ग्रामीणजन और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
