FAKE IB OFFICER ARRESTED : रायपुर में फर्जी आईबी अफसर गिरफ्तार …

FAKE IB OFFICER ARRESTED : Fake IB officer arrested in Raipur …
रायपुर, 31 अगस्त 2025। राजधानी रायपुर में खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) का अधिकारी बताने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक फर्जी आईडी कार्ड दिखाकर खुद को आईबी का सहायक अधिकारी बताता था।
चंदनडीह चौक पर पकड़ा गया युवक
आमानाका पुलिस बीती रात चंदनडीह चौक, नंदनवन जीई रोड के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक एक्टिवा सवार युवक तेज और लापरवाही से वाहन चलाते हुए पकड़ा गया। जब पुलिस ने नाम-पता पूछा तो उसने अपना नाम विशाल कुमार (29 वर्ष), पिता राजीव कुमार, निवासी श्रीनिवास रेजीडेंसी, भोपाल (मध्यप्रदेश) बताया।
युवक ने बताया कि वह इस समय टिकरापारा, रायपुर में अपने रिश्तेदारों के घर रह रहा है।
पुलिस को दिखाया फर्जी आईडी कार्ड
चालानी कार्रवाई के दौरान युवक ने खुद को आईबी का सहायक अधिकारी बताते हुए पुलिस को एक आईडी कार्ड दिखाया। कार्ड पर भारत सरकार का मोनो और गृह मंत्रालय का नाम अंकित था। युवक ने चालानी कार्रवाई करने से भी मना किया।
पुलिस को कार्ड पर शक हुआ और जब उसकी तस्दीक की गई तो वह फर्जी निकला।
मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 319(2), 336(3), 340(2) BNS और 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।