आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने मेडिसीन बाईक और वेन को दिखाई हरी झंडी

Date:

नारायणपुर। प्रदेश के आबकारी एवं जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने अपने नारायणपुर प्रवास के दौरान जिला अस्पताल में मेडिसीन वेन और मोटर बाईक एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखायी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मोटर बाईक और मेडिसीन वेन के माध्यम अब अंदरूनी क्षेत्रों के स्वाथ्य केन्द्रों में दवाईयां आसानी से पहुंचायी जा सकेगी, जिसका लाभ अंदरूनी क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को मिलेगा। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं एवं मरीजों एवं उनके परिजनों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री लखमा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अस्पताल के सभी वार्डों में रह रहे मरीजों को मच्छरदानी उपलब्ध करायी जाये। इस दौरान मंत्री श्री लखमा ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत की और उनके स्वास्थ्य एवं अस्पताल की सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डाे पुरूष वार्ड, महिला वार्ड सहित अन्य वार्डो का निरीक्षण किया और अस्पताल परिसर में और अधिक साफ-सफाई एवं सुविधा प्रदान करने कहा।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

लाल किला ब्लास्ट के बाद Air India की इस फ्लाइट में बम की धमकी, मचा हड़कंप

नई दिल्ली: गुरुवार को टोरंटो से दिल्ली आ रही...

रायपुर में 6 साल बाद रोटरी डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम मित्रों का” का आयोजन — देशभर से 1000 से अधिक रोटेरियन होंगे शामिल

रायपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 की बहुप्रतीक्षित डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम...