Trending Nowमनोरंजन

Entertainment News : गुलाबी चुनरी और हाथों की मेहंदी में बेहद खूबसूरत नज़र आई ‘नागिन’ फेम मौनी, देखें तस्वीरें

टीवी की पॉपुलर शो ‘नागिन’ के दिलो में ख़ास पहचान बनाने वाली मौनी रॉय (Mouni Roy) शादी के बाद और भी निखर गई हैं। दरअसल ये बातें हम नहीं बल्कि हालहीं में आई उनकी कुछ तस्वीरें इस ओर इशारा कर रही हैं। मौनी जैसे ही पिंक और ब्लैक कॉम्बिनेशन का शरारा पहनकर कैमरे के सामने आईं तो लोगों की नज़र उनपर टिकी की टिकी रह गयी गई।

लेटेस्ट तस्वीरों में मौनी रॉय (Mouni Roy) गुलाबी और काले रंग के कॉम्बिनेशन का शरारा पहने नज़र आई है।

 

लगी बेहद खूबसूरत

इस शरारे में मौनी रॉय (Mouni Roy) बला की खूबसूरत लग रही हैं। अपने लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस लाइट मेकअप के साथ ओपन हेयर की हुई हैं।

शादी के बाद पहली बार दिखी  ऐसे

शादी के बाद मौनी (Mouni Roy) को पति सूरज के साथ मुंबई एयरपोर्ट(mumbai airport ) पर पहली बार देखा गया। इस खास मौके पर मौनी हाथ जोड़कर मीडिया का अभिनंदन करते नजर आईं। मौनी 27 जनवरी को गोवा में अपने लाइफटाइम(lifetime ) बॉयफ्रेंड सूरज के साथ शादी के बंधन में बंधी।

अपकमिंग मूवी ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगी 

मौनी रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में भी नजर आएंगी. इस मचअवेटेड फिल्म का मोशन पोस्टर 15 दिसंबर को रिलीज हुआ था जो फैंस को बहुत पसंद आया था।

 बात अगर मौनी के करियर की 
मौनी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी से की थी. टीवी करियर के दौरान मौनी ने ‘देवों के देव महादेव’ और ‘नागिन’ जैसे सीरियल्स में यादगार किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीता।  मौनी(mouni ) कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं लेकिन बतौर लीड एक्टर मौनी ‘गोल्ड’ फिल्म में अक्षय कुमार के साथ नजर आई थीं।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
advt_002_feb2025
Share This: