Trending Nowशहर एवं राज्य

CG-MH बॉर्डर पर मुठभेड़, दैनिक सामान छोड़ भागे नक्सली

रायपुर। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में कुछ नक्सलियों के घायल होने की खबर है। हालांकि, सर्चिंग के बाद जवानों ने मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक समेत नक्सलियों का दैनिक उपयोग का सामान बरामाद किया है। मामला गढ़चिरौली के वांगेतुरी चौकी का है।

जानकारी के मुताबिक, गढ़चिरौली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, कांकेर-नारायणपुर-गढ़चिरौली ट्राइजंक्शन पर वांगेतुरी से 7 किमी पूर्व दिशा में हिद्दुर गांव में नक्सली डेरा डाले हुए हैं। चौकी पर हमला कर बड़ी घटना करने वाले हैं। मुखबिर की इसी सूचना के बाद गढ़चिरौली जिले में C-40 कमांडोज को मौके के लिए रवाना किया गया था।

जवानों को भारी पड़ सके नक्सली घने जंगल की आड़ लेकर भाग निकले जवानों ने इलाके की सर्चिंग की। सर्चिंग के दौरान विस्फोटक समेत अन्य सामान भी बरामद हुए। साथ ही मुठभेड़ स्थल पर कई जगह खून के धब्बे भी मिले हैं। गढ़चिरौली पुलिस का दावा है कि, इस मुठभेड़ में कुछ नक्सली घायल भी हुए हैं। घायलों को उनके साथी अपने साथ लेकर चले गए हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: