chhattisagrhTrending Now

अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों और जवानों की मुठभेड़ जारी, रुक- रुक कर दोनों और हो रही फायरिंग

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ चल रही है। डीआरजी,एसटीएफ और सीआरपीएफ की नक्सलियों के साथ सुबह तीन बजे से मुठभेड़ जारी है। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार के मुताबिक, सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक- रुक कर मुठभेड़ हो रही है।

दरअसल, अबूझमाड़ के दक्षिण क्षेत्र में नारायणपुर,दंतेवाड़ा,जगदलपुर और कोंडागांव जिले का ज्वांइट ऑपरेशन चला रहा है। इस दौरान इलाके में 40 से 50 बड़े कैडर की नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसके बाद दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोण्डागॉव और बस्तर जिले से जवांनो ने घेराबंदी की है। सुबह 3 बजे से लगातार जारी मुठभेड़ में हैवी फायरिंग दोनो तरफ से हो रही है। जवानों को इंद्रावती एरिया कमेटी के नक्सलियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी। दंतेवाड़ा एसपी गौरव रॉय ने पुष्टि की है।

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: