Trending Nowबिजनेस

एलन मस्क X के नए फीचर पर कर रहे काम, अब रिप्लाई को कर सकेंगे डिसलाइक

नई दिल्ली। एलन मस्क और उनका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स अक्सर चर्चा का विषय रहते हैं। कभी मस्क के एक्सपेरिमेंट तो कभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नए फीचर्स की टेस्टिंग। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए मस्क अब एक नए Downvote फीचर की टेस्टिंग कर रहे हैं। एलन मस्क का एक्स रिप्लाई को रैंक करने के एक नए तरीके के साथ एक्सपेरिमेंट कर रहा है। यह एक ‘डाउनवोट’ सुविधा है, जिसे ‘टूटे हुए दिल’ आइकन द्वारा विजुअलाइज किया जाता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

एक्स पर मिली जानकारी

एक एक्स यूजर आरोन पेरिस (@aaronp613) ने अपने पोस्ट में इस बटन की जानकारी दी है। यह सुविधा पहले आईओएस ऐप पर उपलब्ध हो सकती है। हलांकि एक्स ने पहले 2021 में सभी पोस्ट के लिए अपवोटिंग और डाउनवोटिंग का परीक्षण किया था। यह नया बदलाव केवल उत्तरों पर केंद्रित है।डाउनवोट, यदि लागू किया जाता है, तो सीधे उत्तर की दृश्यता को कम नहीं करेगा, बल्कि बातचीत के भीतर इसकी रैंकिंग को प्रभावित करेगा।

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: