ELECTION RESULT 2025 : Political storm over Bihar election results
बिहार चुनाव के शुरुआती रुझानों में एनडीए बहुमत के आंकड़े को पार करता दिख रहा है, लेकिन विपक्ष ने इसे लेकर बड़ा हमला बोल दिया है। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने चुनावी रुझानों पर तीखा तंज कसते हुए कहा, “बिहार में जो खेल SIR ने किया है, वो अब पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, यूपी और बाकी जगह नहीं हो पाएगा, क्योंकि इस चुनावी साज़िश का भंडाफोड़ हो चुका है। हमारा ‘PPTV’ यानी पीडीए प्रहरी अब CCTV की तरह चौकन्ना रहेगा और भाजपा के मंसूबों को नाकाम करेगा। भाजपा दल नहीं, छल है।”
वहीं दूसरी ओर AAP ने भी धांधली के आरोपों को और तेज कर दिया है। AAP सांसद संजय सिंह ने दावा किया कि मतगणना शुरू होने से पहले ही नतीजे सेट कर दिए गए थे। उन्होंने कहा, “मैं पहले ही कह चुका था कि चुनाव को हाईजैक कर लिया गया है। ज्ञानेश कुमार ने पहले ही जीत का सर्टिफिकेट मोदी जी को दे दिया है। जब 80 लाख वोट डिलीट हों, 5 लाख डुप्लिकेट हों और 1 लाख वोट अज्ञात हों, तो ऐसे राज्य के नतीजे क्या होंगे? हमें NDA और ज्ञानेश कुमार को बधाई देनी चाहिए कि उन्होंने आशीर्वाद से चुनाव जीता है।”
एक तरफ जहां एनडीए की बढ़त बनी हुई है, वहीं दूसरी तरफ विपक्ष लगातार चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाकर माहौल गरमाए हुए है।
