Trending Nowशहर एवं राज्य

ईडी ने गुरुचरण व मनदीप को घेरा

रायपुर। ईडी ने शुक्रवार की सुबह होटल कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा के देवेन्द्र नगर स्थित निवास पर धावा बोल दिया। होटल और शराब कारोबारी मनदीप चावला तथा आयकर प्रैक्टिशनर कोठारी बंधुओं पर भी ईडी ने शिकंजा कस दिया है। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ में बहुप्रचारित 2000 करोड रुपए के शराब घोटाले के सिलसिले में की गई है। छापे के दौरान मनदीप चावला अपने गोविंद नगर पंडरी स्थित पुश्तैनी मकान पर नहीं मिले। वहां ईडी की टीम को बताया गया कि वह अब स्वर्णभूमि में रहते हैं। वैसे भी चावला इनदिनों सपरिवार शहर से बाहर है।

advt_01dec2024
carshringar
Share This: