Trending Nowशहर एवं राज्य

ED RAID ON DMF SCAM IN CG (UPDATE) : 1.11 करोड़ कैश जब्त, फर्जी दस्तावेज का खुलासा, डीएमएफ रेड पर बड़ा अपडेट

ED RAID ON DMF SCAM IN CG (UPDATE): 1.11 crore cash seized, fake documents revealed, big update on DMF raid

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने डीएमएफ घोटाले की जांच करने के लिए कोरबा, दंतेवाड़ा और बीजापुर में ठेकेदारों के ठिकानों पर छापा मारे। इस दौरान तलाशी में उनके ठिकानों से एक करोड़ 11 लाख रुपए की नकदी और 8 बैंक खाते और करोड़ों रुपए के लेनदेन और प्रॉपर्टी के दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इस बारे में ठेकेदारों से पूछताछ कर बयान लिया गया है।

ईडी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि 9 और 10 अगस्त को छत्तीसगढ़ के तीन और महाराष्ट्र मैं विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। इस दौरान तलाशी में डीएफ फंड के तहत जारी की गई राशि और विभिन्न कार्यों को करने वाले ठेकेदारों के ठिकानों की तलाशी ली गई।

बताया जाता है कि यह कार्रवाई डीएमएफ फंड में गड़बड़ी को लेकर पुलिस द्वारा दर्ज की गई रिपोर्ट के आधार पर छत्तीसगढ़ के तीन तथा महाराष्ट्र में एक जगह छापे की कार्रवाई की है। ईडी द्वारा जारी बयान के मुताबिक छापे की कार्रवाई में ठेकेदारों द्वारा अफसर तथा राजनीति से जुड़े लोगों के साथ सांठ-गांठ कर डीएमएफ फंड में गड़बड़ी करने कमीशन बांटे जाने की जानकारी मिली है। बता दे की डीएफ घोटाले में ईडी एफआईआर दर्ज कर प्रकरण की जांच कर रही है।

कमीशन का खेल ईडी द्वारा जारी बयान के मुताबिक ठेकेदारों ने फंड में घोटाला करने 25 से 40 फीसदी तक कमीशन अफसरों और रसूखदार राजनीति से जुड़े लोगों को बांटा गया है। डीएएमएफ फंड में घोटाला करने के लिए ठेकेदारों ने फर्जी फर्म बनाकर भ्रष्टाचार किया है। ठेकेदारों के यहां से ईडी ने फर्म से संबंधित स्टैंप, आपत्तिजनक दस्तावेज तथा डिजिटल डिवाइस जब्त किया है।

ईडी को तलाशी के दौरान मनीलाॅन्डि्रंग के जरिए और रकम का ट्रांजक्शन करने के इनपुट मिले हैं। इसे देखते हुए तलाशी में मिले दस्तावेजो को जब्त किया गया है । इसकी जांच करने के बाद जल्द ही संदेह के दायरे में आने वाले और लोगों को पूछताछ के लिए बुलवाया जाएगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: