ED RAID IN CG BREAKING : भूपेश बघेल के भिलाई निवास समेत 14 ठिकानों पर छापा, कांग्रेस में खलबली

ED RAID IN CG BREAKING : Raids on 14 locations including Bhupesh Baghel’s Bhilai residence, panic in Congress
रायपुर। ED RAID IN CG BREAKING प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ़ में आज सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई निवास समेत 14 स्थानों पर छापा मारा।
ED RAID IN CG BREAKING ईडी की टीम सुबह करीब 7 बजे पांच गाड़ियों के साथ भिलाई स्थित बघेल के निवास पर पहुंची। सूत्रों के अनुसार, ये छापे मुख्य रूप से चैतन्य से जुड़े ठिकानों पर डाले गए हैं।
ED RAID IN CG BREAKING कांग्रेस ने इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है। कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई भाजपा के इशारे पर की जा रही है।