ED RAID BREAKING : मंत्री के निजी सचिव के ठिकानों पर मिला नोटों का अंबार, ईडी की बड़ी कार्रवाई

Date:

 

ED RAID BREAKING: Pile of currency notes found at the premises of minister’s personal secretary, major action by ED

रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड की राजधानी रांची में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। यहां मंत्री आलमगीर आलम के ठिकानों पर छापा मारा गया। आलम के निजी सचिव के यहां नोटों का अंबार मिली है। पुंदाग स्थित सेल सिटी में भी छापा मारा गया है। अब तक 25 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं। कार्रवाई जारी है।

समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय रांची में कई ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है। वीरेंद्र राम मामले में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस – संजीव लाल के यहां से भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई है। ईडी ने कुछ योजनाओं के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फरवरी 2023 में झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र के. राम को गिरफ्तार किया था।

प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने बताया कि रांची में कई ठिकानों पर छापेमारी जारी है। झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू सहायक से भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई है। अब तक 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की गिनती हो चुकी है। गिनती अभी भी जारी है।

रांची में विकास कुमार के आवास पर ईडी की छापेमारी चल रही है। विकास कुमार पथ निर्माण विभाग में इंजीनियर हैं। यह उन कई स्थानों में से एक है जहां छापे मारे जा रहे हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

छत्तीसगढ़ शासन की “रामलला दर्शन, भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित “रामलला दर्शन यात्रा”...

साहित्य ने दिलाई पहचान ‘कलम की मुस्कान’-लतेलिन ‘लता’ प्रधान

बिलासपुर : आधुनिक भारत अनेक विभूतियों से निरंतर सुशोभित...

परिषद की बैठक सम्पन्न 26 जनवरी से होगी सदस्यता अभियान

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ भोजपुरी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष प्रभुनाथ...