Trending Nowशहर एवं राज्य

ED RAID BREAKING : बाहुबली नेता हुलास पांडेय के ठिकाने पर ED का छापा, चिराग पासवान का करीबी ….

ED RAID BREAKING: ED raids the hideout of Bahubali leader Hulas Pandey, close to Chirag Paswan….

नई दिल्ली। बिहार के बहुचर्चित पूर्व विधायक और बाहुबली लोजपा नेता हुलास पांडेय के ठिकाने पर ED की छापेमारी चल रही है. येरेड हुलास पांडेय के 3 ठिकानों पर चल रही है. जानकारी के अनुसार पटना के 2 ठिकाना और बेंगलुरु के एक ठिकाने पर यह छापेमारीचल रही है. हुलास पांडेय चिराग के करीबी नेता बताए जाते हैं.

बता दें कि पटना के गोला रोड स्थित उनके आवास के अलावा बोरिंग रोड इलाके में उनके कार्यालय में भी छापेमारी हो रही है. बालू केअवैध खनन मामले में यह छापेमारी चल रही है. यह मामला ब्रॉडसन और आदित्य मल्टीकॉम कम्पनी के अवैध बालू खनन मामले से जुड़ाहुआ है.

चिराग पासवान के साथ हुलास पांडे

ब्रम्हेश्वर मुखिया हत्या कांड में भी नाम है शामिल

हुलास पांडे के ठिकानों पर ईडी की रेड को बड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है. हुलास बिहार से एमएलसी भी रह चुके हैं. फिलहालवे लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (एलजेपीआर) के नेता हैं. केंद्र सरकार में खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान के काफी करीबीभी हैं. हुलास पांडे का नाम रणवीर सेना के प्रमुख ब्रम्हेश्वर मुखिया हत्या कांड में भी आया था.

बीजेपी विधायक के चाचा हैं हुलास

बता दें कि हुलास पांडे पूर्व जदयू विधायक सुनील पांडे के भाई हैं. जिनके पुत्र विशाल प्रशांत तरारी से उपचुनाव में विधायक बने हैं. विधानसभा के उपचुनाव में विशाल प्रशांत ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीता था. भतीजा की जीत में हुलास पांडे ने बहुत पसीनाबहाया था.

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: