ED ने मुख्यमंत्री के सहयोगी प्रेम प्रकाश को किया गिरफ्तार, आवास से एके-47 हुआ था बरामद

Date:

नई दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कथित करीबी सहयोगी प्रेम प्रकाश को उनके आवास से 2 एके-47 राइफल बरामद करने के एक दिन बाद गिरफ्तार किया । प्रेम प्रकाश को कथित अवैध खनन मामले में तलाशी अभियान के बाद बुधवार रात गिरफ्तार किया गया था। उन्हें धन शोधन अधिनियम के प्रावधानों के तहत रांची से गिरफ्तार किया गया था।

इस बीच, बीजेपी के गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने एक ट्वीट में कहा, “प्रेम प्रकाश को ईडी ने गिरफ्तार किया है। प्रकाश झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके पारिवारिक मित्र अमित अग्रवाल के सहयोगी हैं और उनके (प्रकाश) लिंक की जांच की जानी चाहिए।

अरगोड़ा थाने के एसएचओ विनोद कुमार ने कहा कि प्रेम प्रकाश के आवास से बरामद हथियार (एएल-47) पुलिस के पास मौजूद सुरक्षाकर्मियों के हैं. रांची पुलिस ने कहा कि उसने अपने दो अधिकारियों को प्रेम प्रकाश के घर पर राइफल रखने के आरोप में निलंबित कर दिया है.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

साहित्य ने दिलाई पहचान ‘कलम की मुस्कान’-लतेलिन ‘लता’ प्रधान

बिलासपुर : आधुनिक भारत अनेक विभूतियों से निरंतर सुशोभित...

परिषद की बैठक सम्पन्न 26 जनवरी से होगी सदस्यता अभियान

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ भोजपुरी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष प्रभुनाथ...