ED ACTION : रैना-धवन पर ईडी की बड़ी कार्रवाई …

Date:

ED ACTION : ED takes major action against Raina-Dhawan…

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने दोनों खिलाड़ियों की ₹11.14 करोड़ की संपत्ति 1xBet ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में कुर्क कर ली है। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) 2002 के तहत की गई।

ईडी का आरोप – विदेशी सट्टेबाजी कंपनियों से लिए प्रचार सौदे

ईडी के मुताबिक जांच में सामने आया है कि दोनों क्रिकेटरों ने विदेशी सट्टेबाजी कंपनी 1xBet और उससे जुड़ी अन्य साइटों के साथ जानबूझकर एंडोर्समेंट डील्स की थीं। ये कंपनियां भारत में अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी सेवाएं चला रही थीं। एजेंसी का दावा है कि प्रमोशन के बदले रैना और धवन को विदेश से बड़ी रकम दी गई थी।

कुर्क की गई संपत्तियां

ईडी के अनुसार सुरेश रैना के नाम पर ₹6.64 करोड़ के म्यूचुअल फंड निवेश और शिखर धवन की ₹4.5 करोड़ की अचल संपत्ति कुर्क की गई है। यह दोनों संपत्तियां कथित मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी बताई जा रही हैं।

क्या है 1xBet?

1xBet क्यूराकाओ (Curacao) में रजिस्टर्ड एक विदेशी ऑनलाइन बेटिंग वेबसाइट है। कंपनी खुद को वैश्विक सट्टेबाज बताती है, लेकिन भारत में यह आईटी एक्ट और पब्लिक गैंबलिंग लॉ के तहत अवैध मानी जाती है। ईडी को शक है कि कंपनी ने मशहूर हस्तियों के प्रचार के जरिये देश में करोड़ों रुपये का अवैध लेनदेन किया।

अन्य सेलेब्रिटीज से भी पूछताछ

इस केस में ईडी पहले ही कई बड़ी हस्तियों से पूछताछ कर चुकी है, जिनमें शामिल हैं –

पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा

अभिनेता सोनू सूद और उर्वशी रौतेला

पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती

बंगाली अभिनेता अंकुश हाजरा

इनसे विदेशी फंडिंग और भुगतान चैनलों को लेकर सवाल पूछे गए हैं।

सरकार का सख्त रुख

ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ सरकार पहले से सख्त रुख अपनाए हुए है। ईडी अब 1xBet से जुड़े विदेशी खातों, कर चोरी और अवैध फंडिंग की दिशा में जांच तेज कर रही है। वहीं, रैना और धवन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG FIRE NEWS: फल गोदाम में  लगी आग, लाखों का सामान जलाकर खाक 

CG FIRE NEWS: बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर के बृहस्पति बाजार...