पनीर की सब्जी खाना पड़ा महंगा: एक ही परिवार के आठ लोग पड़े बीमार, अस्पताल में इलाज जारी

Date:

कोण्डागांव। मर्दापाल क्षेत्र के हंगवा गांव में एक छट्टी कार्यक्रम के दौरान बने पनीर की सब्जी खाने से एक ही परिवार के आठ से अधिक सदस्य फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। सभी बीमार लोगों को बुधवार, 12 फरवरी को कोण्डागांव जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

जानकारी के मुताबिक़ हंगवा गांव के एक परिवार बच्चे के जन्म पर सोमवार को छठी समारोह का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर विशेष रूप से पनीर की सब्जी बनाई गई, जिसे परिवारजनों, रिश्तेदारों और अन्य मेहमानों को परोसा गया। हालांकि, भोज में शामिल कई लोगों की तबीयत मंगलवार रात से ही बिगड़ने लगी।

बुधवार दोपहर तक अशिका कोर्राम (40), सांविकी कोर्राम (34), हांता कोर्राम (38), सोनाई कोर्राम (5), रायबत्ती कोर्राम (9), सोरिका कोर्राम (6), मर्शिला कोर्राम (12) और पूजा कोर्राम (9) की हालत ज्यादा बिगड़ गई। स्थिति गंभीर होने पर इन्हें तुरंत कोण्डागांव जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG BREAKING : पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा बदला …

  रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में हिस्सा...