
CG BREAKING : 2 employees posted in the ministry died a painful death
दुर्ग, 14 अप्रैल 2025। CG BREAKING जिले के सेलूद क्षेत्र से गुजरने वाली तांदुला नहर में रविवार शाम को दो युवकों के डूबने की सूचना से सनसनी फैल गई। दोनों युवक मंत्रालय रायपुर में पदस्थ थे और नहर में डूबने के बाद से लापता हैं। SDRF की टीम सुबह से नहर में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है, लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई शव बरामद नहीं हुआ है।
SDRF प्रभारी नागेंद्र कुमार सिंह ने जानकारी दी कि घटना की सूचना 13 अप्रैल की शाम 4 बजे प्राप्त हुई थी। यह घटना उतई थाना अंतर्गत सेलूद के पास की है। रात हो जाने के कारण SDRF टीम तत्काल पानी में नहीं उतर सकी। सोमवार तड़के टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जो अब भी जारी है।
CG BREAKING डूबने वालों में एक युवक की पहचान प्रहलाद यादव (40 वर्ष) के रूप में हुई है, जो धनौरा, दुर्ग का निवासी था। प्रहलाद रायपुर मंत्रालय में पदस्थ था। उसके बड़े भाई ने बताया कि उसकी शादी कुछ साल पहले ही हुई थी और उसकी एक छोटी बेटी भी है।
CG BREAKING दूसरे युवक की पहचान नंद किशोर धुरवे (38 वर्ष), निवासी सुभाष नगर, बोरसी के रूप में की गई है। वह भी रायपुर के मंत्रालय में पदस्थ था।
CG BREAKING घटना के बाद मौके पर उतई पुलिस भी मौजूद है, जो नहर के किनारे जुटी भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, नहर की तेज धारा और गहराई के चलते SDRF टीम को रेस्क्यू में काफी दिक्कतें आ रही हैं।
CG BREAKING परिवार वालों की आंखों से आंसू थम नहीं रहे हैं और घटना स्थल पर गमगीन माहौल है। नहर किनारे बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और परिजन जुटे हुए हैं, जो हर पल किसी चमत्कार की उम्मीद कर रहे हैं।