अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में बेहतर शोध व अध्यययन के लिए डा. रोशनी व डा. रूबिन हुए सम्मानित

Date:

रायपुर। पड़ोसी राज्य ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आडियोलाजिकल मेडिसिन पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में राजधानी रायपुर के डा. भीमराव आंबेडकर अस्पताल के ईएनटी विभाग के डा. रोशनी पिल्ले और डा. रूबिन को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें बेहतर शोध, अध्ययन व विचारों के लिए दिया गया।
डा. रोशनी पिल्ले और डा. रूबिन आंबेडकर अस्पताल के ईएनटी विभाग में बीएएसएलपी (बैचलर ऑफ आडियोलाजी स्पीच लैग्वेज पैथोलाजी) के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। वहीं कान से संबंधित चिकित्सा व शिक्षा को लेकर शोध कार्य भी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आयोजन स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान की ओर से किया गया था जिसमें देशभर से चुनिंदा विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया था, जिन्होंने अपने-अपने शोध पत्र भी प्रस्तुत किए।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related