Trending Nowशहर एवं राज्य

रामकृष्ण केयर हास्पिटल रायपुर …के डॉ. रवि जायसवाल कैंसर विशेषज्ञ का राष्ट्रपति स्वर्णपदक से सम्मान।

 

नई दिल्ली में 20 जून 2022 को नेशनल बोर्ड आॅफ एक्जामिनेशन का 21 वां दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ। इसमें कैंसर चिकित्सा के क्षेत्र मे, राष्ट्रपति स्वर्णपदक, डॉ. रवि जायसवाल कैंसर विशेषज्ञ को, केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री मान. मनसुख मंडाविया तथा राज्य के मान. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार के द्वारा प्रदान किया गया। डॉ. रवि जायसवाल मेडिकल आंकोलाजिस्ट तथा हिमेटोलाजिस्ट कसंलटेंट के रूप मे, वर्तमान मे रामकृष्ण केयर हास्पिटल, रायपुर मे कार्य कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति स्वर्णपदक चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र मे, शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिये प्रदान किया जाता है। डॉ. रवि जायसवाल, कैंसर को विशेषज्ञ के रूप में एक अन्य गोल्डमेडल से, मेडिकल आंकोलाजी में,  हरीश राव थन्नीरी (मान. वित्त एवं स्वास्थ्य मंत्री, तेलंगाना सरकार) तथा नंदमुरी बालकृष्ण (अध्यक्ष, अभिनेता तथा राजनेता) के हाथों सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुब्रमणीश्वर राव (बी आई ए सी एच आर आई के मेडिकल डायरेक्टर) डाॅ. सेंथिल राजाप्पा BIACHRI के हैदराबाद मेडिकल्स आंकोलाजी के एचओडी तथा सीईओ प्रभाकर राव आदि उपस्थित थे। डॉ. रवि जायसवाल ने अपने सम्मान के लिये सभी का आभार व्यक्त किया। रामकृष्ण कैंसर हास्पिटल के मैनेजिंग व मेडिकल डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे एवं हास्पिटल के सभी डाक्टर्स व स्टाफ ने, डॉ. रवि जायसवाल को इस उपलब्धि के लिये बधाई दी।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: