chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : संविदा नियुक्ति पर बड़ा फैसला, डॉ. कमलेश जैन के सभी प्रभार और संलग्नीकरण समाप्त

CG BREAKING : Big decision on contractual appointment, all charges and attachments of Dr. Kamlesh Jain terminated

रायपुर, 4 जुलाई। CG BREAKING छत्तीसगढ़ शासन ने शुक्रवार को एक अहम प्रशासनिक निर्णय लेते हुए संविदा नियुक्ति पर कार्यरत डॉ. कमलेश जैन के संचालनालय से संबंधित समस्त आबंटित कार्यों को समाप्त कर दिया है। शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, डॉ. जैन का संलग्नीकरण भी तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है।

CG BREAKING बताया जा रहा है कि यह निर्णय राज्य सरकार की संविदा व्यवस्था की समीक्षा के तहत लिया गया है। डॉ. कमलेश जैन फिलहाल उक्त संचालनालय में विशेष दायित्वों के साथ संलग्न थे, लेकिन अब वे इन पदों व कार्यों से मुक्त हो गए हैं। शासन के इस आदेश को प्रशासनिक फेरबदल की दिशा में एक और कदम माना जा रहा है।

 

 

Share This: