![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2021/11/09-11-2021-1636437211-389x450.jpg)
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जिले के अंतर्गत 12 थानेदारों का तबादला आदेश जारी किया गया है। रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बीती रात यह आदेश जारी किया है।
पुलिस कप्तान अग्रवाल के आदेश में राजधानी रायपुर के 7 जिलों के थानेदार प्रभावित हुए हैं तो जिले के अन्य थानों से पांच थानेदारों का तबादला किया गया है।
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2024/12/raheja_nirwana-3.jpg)
राजधानी रायपुर शहर के कोतवाली, गंज, मौहदापारा, महिला थाना के अलावा यातायात और अजाक थाना भी शामिल है।