TRUMP JR INDIA VISIT : ट्रंप जूनियर पहुंचे इंडिया, इस शादी में होंगे शामिल …

Date:

TRUMP JR INDIA VISIT : Trump Jr. arrives in India, will attend this wedding…

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर इन दिनों भारत दौरे पर हैं और उनका यह विज़िट पूरी तरह से हाईप्रोफाइल शादी से जुड़ा हुआ है। 20 नवंबर को आगरा में ताजमहल घूमने के बाद वे अंबानी परिवार के निमंत्रण पर गुजरात के जामनगर स्थित वंतारा पहुंचे। इसके बाद वे उस शादी में शामिल होने उदयपुर जाएंगे, जिसके लिए दुनिया की कई बड़ी हस्तियां भारत पहुंच रही हैं।

उदयपुर में होने जा रही है भव्य शादी

21 से 23 नवंबर तक उदयपुर तीन दिन तक शाही वैवाहिक समारोहों का गवाह बनेगा। यह शादी भारतीय मूल के अमेरिकी अरबपति रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना और दूल्हे वामसी गड़ीराजू की है। नेत्रा इंजीनियस फार्मास्यूटिकल की सीईओ हैं, जबकि वामसी का बिजनेस फूडटेक और रेस्टोरेंट इंडस्ट्री से जुड़ा है। मंटेना परिवार ट्रंप परिवार का करीबी माना जाता है।

शादी के मुख्य कार्यक्रम उदयपुर के जग मंदिर, पिछोला झील, लीला पैलेस और सिटी पैलेस के माणक चौक में होंगे। बारात पिछोला झील की बड़ी पाल से निकलेगी, जहां बाराती राजस्थानी और मेवाड़ी पारंपरिक वेशभूषा में नजर आएंगे।

ट्रंप जूनियर ठहरेंगे लीला पैलेस में

ट्रंप जूनियर की सुरक्षा को देखते हुए उदयपुर में कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। वे पिछोला झील के बीच स्थित लीला पैलेस में ठहरेंगे, जहां अमेरिका की सीक्रेट सर्विस और अन्य एजेंसियां पहले ही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले चुकी हैं।

हॉलीवुड–बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा

यह शादी दुनिया की सबसे हाईप्रोफाइल डेस्टिनेशन वेडिंग में से एक मानी जा रही है। सूत्रों के अनुसार, यहां परफॉर्मेंस देने पहुंचेंगे, जस्टिन बीबर, जेनिफर लोपेज, डीजे टिएस्टो, ब्लैक कॉफी, सर्क डू सोलेइल, डीजे अमन नागपाल।

बॉलीवुड से शामिल होंगे –

ऋतिक रोशन

रणवीर सिंह

शाहिद कपूर

जैकलीन फर्नांडिस

कृति सैनन

अंबानी परिवार के साथ वंतारा का दौरा

भारत आते ही ट्रंप जूनियर ने जामनगर स्थित वंतारा वाइल्डलाइफ रेस्क्यू सेंटर का दौरा किया। यह प्रोजेक्ट रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के डायरेक्टर अनंत अंबानी की पहल पर बना है।
ट्रंप जूनियर ने यहां वाइल्डलाइफ सेंटर का निरीक्षण किया और पास के मंदिरों का भी भ्रमण किया।

ताजमहल में फोटोशूट

उदयपुर रवाना होने से पहले उन्होंने आगरा में ताजमहल का दौरा किया। कड़े सुरक्षा इंतज़ामों के बीच वह करीब एक घंटे तक स्मारक में रहे। उन्होंने मशहूर डायना बेंच पर भी तस्वीरें खिंचवाईं।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG BREAKING: आपत्तिजनक गतिविधियों का भंडाफोड़, 5 महिलाएं व 3 युवक पकड़े गए

CG BREAKING: कोरबा। कोरबा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र...

मैट्स विश्वविद्यालय में सरस्वती पूजा का अयोजन, विभिन्न विभागों के शिक्षक एवं छात्र हुए शामिल

रायपुर- मैट्स विश्वविद्यालय में मैट्स स्कूल आॅफ लाइब्रेरी साइंस...