संपत्ति विवाद में दूसरे की साइन कर कोर्ट में जमा किए दस्तावेज, जांच में पकड़े जाने पर कोर्ट ने दिए अपराध दर्ज करने के आदेश

Date:

​​​​​​​बिलासपुर : कोर्ट में दूसरे के नाम से झूठा शपथ पत्र दाखिल करने के मामले में 70 साल के बुजुर्ग के खिलाफ धोखाधड़ी की FIR दर्ज कराई गई है। आरोपी ने संपत्ति विवाद के लंबित एक मामले में तखतपुर व्यवहार न्यायालय में दूसरे के फर्जी साइन कर शपथ-पत्र पेश कर दिया। कोर्ट ने इसे केस में गुमराह करने का मामला माना और प्रथम श्रेणी न्यायाधीश ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। तखतपुर व्यवहार न्यायालय में संपत्ति विवाद का लंबित मामला राजेंद्र बनाम राजेश कुमार व अन्य से जुड़ा है। मामले में आरोपी कोटा, नेवरा निवासी कुंजीलाल खांडे (70) भी प्रतिवादी है। उसने किसी साधराम का फर्जी रूप से साइन कर शपथ-पत्र पेश किया। कोर्ट ने जांच में कुंजीलाल खांडे की ओर से पेश शपथ-पत्र को गलत पाया। इसके बाद जस्टिस अनिल चौहान के निर्देश पर समेलाल ध्रुव के आवेदन पर मामला दर्ज किया है। समेलाल ध्रुव ने शिकायत में बताया कि आरोपी कुंजीलाल ने व्यवहार कोर्ट में साधराम का फर्जी रूप से हस्ताक्षरित शपथ-पत्र पेश किया। कोर्ट ने कथित साधराम का कथन और उसके द्वारा खंडन में पेश शपथ-पत्र के साथ पैन कार्ड का मिलान किया। इस पर दोनों हस्ताक्षर में अंतर पाया गया। प्रारंभिक जांच की आदेश पत्रिका, शपथ पत्र संबंधित के कोर्ट कथन, नोटरी की छायाप्रति, साधराम के पैन कार्ड और आधार कार्ड भी थाने को उपलब्ध कराया है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related