आज से रायपुर में जिला स्तरीय अंडर17 शतरंज कॉम्पिटिशन हुआ शुरू, कुल 77 खिलाड़ी ले रहे भाग
रायपुर। आज से रायपुर जिला शतरंज संघ द्वारा वर्ष 2024 के लिए अंडर 17 के खिलाड़ियों के चयन की स्पर्धा विप्र सांस्कृतिक भवन में शुरू हुई, इसका उद्घाटन रायपुर जिला शतरंज संघ के संरक्षक एवं छत्तीशगड़ युवा विकास संघटन के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा ने किया ,विशेष अतिथि के रूप में रायपुर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा उपस्थित थे।इस स्पर्धा में कुल 77 खिलाडी भाग ले रहे है जिनमे 21 महिला एवं 56 पुरुष प्रतिभागी है। जिसमे 3 महिला एवं 14 पुरुष प्रतिभागी अंतरराष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त है।इस स्पर्धा में दोनों वर्गों में चयनित प्रथम दो दो प्रतिभागी दुर्ग में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे ।
अब तक हुए तीन राउंड मे जहाँ टॉप 3 प्लेयर्स शुभांकर, अभिनव और एताश अपने स्थान पर तीनो मैच जीत कर जमे हुए है वही कई रेटेड प्लेयर्स उलटफेर के भी शिकार हुए. राउंड 2 मे तम्मना, सुक्रिति शर्मा और पवित्रा वधवानी ने टेबल न 12, 14 और 22 पर रेटेड प्लेयर्स को ड्रा पर रोका..वही राउंड 3 मे आदित्य, शिवांश और शुक्रिति ने रेटेड प्लेयर्स को पराजित किया ..08 प्लेयर्स 3 राउंड के बाद 3 प्वाइंट के साथ बढ़त बनाए हुए हैं.इस स्पर्धा के निर्णायक सीनियर नेशनल ऑर्बिटर अनूप झा एवम सीनियर नेशनल ऑर्बिटर हेमा नागेश्वर है।