Trending Nowशहर एवं राज्य

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के खिलाफ भ्रामक खबर फैलाने के आरोप में न्यूज़ पोर्टल के संचालक गिरफ्तार

रायपुर। भ्रामक न्यूज़ फैलाने के मामले में रायपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक न्यूज पोर्टल के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। साथ ही पोर्टल के संचालक पवन बंजारे को गिरफ्तार किया गया है।जानकारी के मुताबिक, मंत्री टीएस सिंह देव के खिलाफ 26 फरवरी को पवन बंजारे ने अपने वेब पोर्टल में एक खबर प्रकाशित की थी। खबर की हैडिंग थी “मुझे सीएम जैसा झूठ बोलने नहीं आता, झूठ की दुकान से सिर्फ 3 से 4 सीट निकाल पाएगी कांग्रेस-स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव”

इस खबर के वायरल होने के बाद टीएस सिंहदेव के सलाहकार राजेन्द्र परिहार ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने 504, 505 के तहत अपराध दर्ज कर पवन बंजारे को गिरफ्तार किया है। साथ ही इस मामले में आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है।

Share This: