मनोरंजनTrending Now

Dhanush ने वायनाड पीड़ितों के लिए दान किए 25 लाख रुपये, इससे पहले भी ये सितारे कर चुके है मदद

नई दिल्ली। तमिल अभिनेता-निर्देशक धनुष ने 30 जुलाई को केरल के वायनाड में हुए भूस्खलन के पीड़ितों की सहायता के लिए केरल सीएम राहत कोष में दान किया है। इस आपदा के कारण काफी क्षति हुई और लोगों की जान चली गई, जिससे मलयालम, तमिल और तेलुगु के अभिनेता काफी प्रभावित हुए हैं।

धनुष ने दिए 25 लाख

अभिनेता ने वायनाड में हुई भूस्खलन की घटना में केरल सीएम रिलीफ फंड में 25 लाख रुपये दान किए है। इसकी जानकारी श्रीधर पिल्लई ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर खबर साझा करते हुए लिखा, “धनुष ने वायनाड के लिए केरल सीएम राहत कोष में ₹25 लाख का दान दिया।

इन सितारों ने भी किया दान

इससे पहले कई अभिनेता मदद का हाथ बढ़ा चुके हैं। इस लिस्ट में अभिनेत्री नयनतारा और उनके पति निर्देशक विग्नेश शिवन से लेकर प्रभास, अल्लू अर्जुन, चिरंजीवी, राम चरण और रश्मिका मंदाना जैसे तेलुगु सितारों ने भी योगदान दिया है।

 

Share This: