Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING NEWS : अवैध खनन का कहर, 10 से अधिक मजदूरों के दबे होने की आशंका …

BREAKING NEWS : Illegal mining wreaks havoc, more than 10 workers feared buried…

धनबाद। झारखंड के धनबाद जिले के बाघमारा प्रखंड के केसरगढ़ इलाके में अवैध कोयला खनन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। बीसीसीएल ब्लॉक-2 के शिव मंदिर के पास मंगलवार देर रात चाल धंसने से 10 से अधिक मजदूरों के दबे होने की आशंका है। हादसे की आधिकारिक पुष्टि प्रशासन द्वारा अब तक नहीं की गई है, लेकिन स्थानीय सूत्रों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से मिली जानकारी के मुताबिक कई मजदूरों की मौत की खबर है।

सामाजिक कार्यकर्ता ने जताई गंभीर चिंता

सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व मंत्री सरयू रॉय ने एक्स (Twitter) पोस्ट में लिखा, “बाघमारा, धनबाद के जमुनिया इलाके में अवैध खनन की चाल धंसने से 9 मजदूरों की मौत हो गई है। अवैध खनन माफिया मृतकों के शव को ठिकाने लगाने में जुटे हैं। इसकी सूचना मैंने धनबाद एसएसपी को दे दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चुनचुन नामक खनन माफिया प्रभावशाली संरक्षण में अवैध खनन करा रहा था।”

घटनास्थल पर अफरा-तफरी और आक्रोश

हादसे की खबर फैलते ही केसरगढ़ और आसपास के गांवों में हड़कंप मच गया। मृतकों और दबे हुए मजदूरों के परिजन घटनास्थल की ओर पहुंचे, लेकिन आरोप है कि कोयला माफिया से जुड़े सिंडिकेट के लोगों ने उन्हें रोक दिया। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने प्रशासन और माफिया की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

ग्रामीणों का आरोप – प्रशासन की लापरवाही

ग्रामीणों ने कहा कि अवैध खनन के कारण पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई। इस हादसे ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था और सिस्टम की नाकामी को उजागर कर दिया है। राहत और बचाव कार्य की स्थिति अब भी स्पष्ट नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की देरी से मजदूरों को बचाने की संभावना कम हो रही है। उन्होंने मांग की है कि बचाव कार्य तुरंत तेज किया जाए।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This: