Dhan kharidi ghotala: फिर एक बार धान खरीदी में घोटाला, 46 लाख का गबन मामला आया सामने

Dhan kharidi ghotala: महासमुंद। जिले से बोगस धान खरीदी का मामला सामने आया है. पिथौरा ब्लॉक के धान खरीदी केंद्र सागुनढ़ाप में खरीफ वर्ष 2024 -25 में 1514.40 क्विंटल धान की गड़बड़ी हुई है. घोटाला उजागर होने के बाद किसानों ने खरीदी केंद्र के अध्यक्ष, प्रभारी और कंप्यूटर ऑपरेटर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दरअसल, लगभग एक सप्ताह पहले ग्रामीण सेवा सहकारी समिति सागुनढ़ाप (पंजीयन क्रमांक 1274) में किसान सभा का आयोजन किया गया था. किसानों ने खरीदी केंद्र के आय-व्यय और धान खरीदी के दस्तावेजों की पड़ताल की. इस दौरान करीब 46 लाख 94 हजार 640 रुपए की धान की कमी पाई गई. किसानों का आरोप है कि इस घोटाले में अध्यक्ष, खरीदी केंद्र प्रभारी और कंप्यूटर ऑपरेटर की मिलीभगत है. अब क्षेत्र के किसान खुलकर जांच और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं खरीदी केंद्र के अध्यक्ष मथामणी बढ़ाई, प्रभारी हरिलाल साव और कम्प्यूटर आपरेटर धर्मेंद्र प्रधान के ऊपर मनमानी करते हुए अपने लोगों के नाम पर बोगस धान खरीदी कराने का आरोप लगाया जा रहा है.