धमतरी: स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में संसदीय सचिव शकुन्तला साहू करेंगी ध्वजारोहण
धमतरी। जिले में 76 वां स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह आगामी 15 अगस्त को स्थानीय डॉ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल के विष्णु हिरवानी एकलव्य खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा। संसदीय सचिव, संसदीय कार्य, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी, पशुपालन विकास, मछली पालन, जल संसाधन एवं आयाकट, पंचायत एवं ग्रामीण विकास शकुन्तला साहू द्वारा समारोह स्थल में बतौर मुख्य अतिथि सुबह ठीक नौ बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके साथ ही राष्ट्रगान होगा। सुबह 9.02 बजे परेड का निरीक्षण और 9.25 बजे मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा। समारोह में शहीद परिवारों को शॉल और श्रीफल से सम्मानित किया जाएगा। सुबह 10 बजे पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह आयोजित होगा। इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस के गरिमामय समारोह का समापन होगा।