Trending Nowशहर एवं राज्य

कैलाश खेर की प्रस्तुति पर झूमे श्रद्धालु…

रायपुर। प्रसिद्ध गायक और पद्मश्री सम्मान से सम्मानित श्री कैलाश खेर ने चंदखुरी के कौशल्या धाम में समापन समारोह के दौरान देर रात एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से लोगों को झूमने मजबूर कर दिया। लोगों ने भक्तिमय सुरमयी शाम में जमकर आनंद उठाया और सुर व लय के ताल के साथ ताली मिलाते रहे और एक बाद के एक कई गानों व भजनों की प्रस्तुति होते गया पता नहीं चला। काफी बड़ी संख्या में पूरे छत्तीसगढ़ से लोग इस महोत्सव में कैलाश खेर का कार्यक्रम सुनने व देखने पहुंचे थे। मुख्यमंत्री बघेल ने उन्हे सम्मानित भी किया। कैलाश खेर ने भी माता कौशल्या मंदिर को भव्य रूप देने और महोत्सव के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल और प्रयासों से विश्व स्तर पर कौशल्या धाम को भगवान श्रीराम के ननिहाल के रूप में पहचान मिली है। छतीसगढ़ की धरा और लोग धन्य है, जिन्हें माता कौशल्या और भगवान राम दोनों का आशीर्वाद एक साथ मिल रहा है।

Share This: