शराबबंदी को लेकर महिला मोर्चा का प्रदर्शन

Date:

बालोद। प्रदेश व जिला भाजपा के निर्देशानुसार कांग्रेस सरकार के शराब बंदी के वायदे को लेकर नगर में भारतीय जनता महिला मोर्चा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उग्र प्रदर्शन किया।

महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में अपराध बढ़ रहे हैं। गली-गली में शराब और दूसरे मादक पदार्थ की अवैध बिक्री हो रही है। इससे आपराधिक प्रवृत्ति को बढ़ावा मिल रहा है। शराब के कारण महिलाएं घरेलू हिंसा का शिकार हो रही हैं और रोज परिवारों में वाद विवाद हो रहा है। सरकार अपनी नैतिक जिम्मेदारियों से भाग रही है और भुगतना समाज को पड़ रहा है। कांग्रेस सरकार द्वारा जन घोषणा पत्र में शराबबंदी के उल्लेख का चार साल बीतने के बाद भी प्रदेश में शराब बंदी नही होने पर उग्र प्रदर्शन कर कार्यकर्ता दुकान के सामने पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था के बीच शराबबंदी के लिए सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की।और कहा कि शराबबंदी की कसम खाने वाली काग्रेस, सरकार बनने के बाद अपने वादे को भुला दिया।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related