Trending Nowशहर एवं राज्य

ब्लास्ट के बाद फार्च्यून TMT फैक्ट्री को बंद करने की मांग

धरसींवा। फार्च्यून टीएमटी फैक्ट्री में बुधवार को हुए फर्नेश ब्लास्ट में श्रमिक की मौत और कुछ श्रमिको के गंभीर रूप से घायल होने से आक्रोशित ग्रामीण एवं जिला कांग्रेस कमेटी ने फैक्ट्री के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. ग्रामीणो का कहना है कि फेक्ट्री गांव के रहवासी मकानों के बीच है इससे उन्हें आए दिन फेक्ट्री में होने वाले हादसों और प्रदूषण से भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही है.

 

ग्रामीणों के मुताबिक बुधवार को हुए फर्नेस ब्लास्ट में आसपास के रहवासियों के मकानों की दीवारें हिल गई. इस दौरान कई ग्रामीण घबराकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए थे. वहीं इस घटना में एक मजदूर की मौत के बाद भी फैक्ट्री में काम चालू होने की वजह से ग्रामीणों ने खासी नाराजगी जताई है.

बता दें कि फार्च्यून मैटेलिक फैक्ट्री में हुए इस ब्लास्ट में श्रमिक मिंटू कुमार की मौत हो गई, वहीं दो अन्य श्रमिक घायल हो गए थे. जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज जारी है. धरसीवा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: