Home chhattisagrh DELHI ROHINI ENCOUNTER : बिहार के 4 वांटेड बदमाश ढेर …

DELHI ROHINI ENCOUNTER : बिहार के 4 वांटेड बदमाश ढेर …

0

DELHI ROHINI ENCOUNTER : 4 wanted criminals from Bihar killed…

दिल्ली, 23 अक्टूबर 2025। राजधानी दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र में देर रात एक बड़ा एनकाउंटर हुआ, जिसमें बिहार से वांटेड चार कुख्यात बदमाशों को पुलिस ने मार गिराया। यह ऑपरेशन दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस की ज्वाइंट टीम ने मिलकर किया।

जानकारी के अनुसार, यह एनकाउंटर 22 और 23 अक्टूबर की दरमियानी रात करीब 2:20 बजे बहादुर शाह मार्ग पर डॉक्टर अंबेडकर चौक से पंसाली चौक तक चला। पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त गोलीबारी हुई, जिसमें चारों बदमाशों को गोली लगी। सभी को इलाज के लिए रोहिणी स्थित डॉ. बीएसए अस्पताल ले जाया गया।

मारे गए बदमाशों में रंजन पाठक (25), बिमलेश महतो उर्फ बिमलेश साहनी (25), मनीष पाठक (33) और अमन ठाकुर (21) शामिल हैं। रंजन, बिमलेश और मनीष बिहार के सीतामढ़ी जिले के रहने वाले थे, जबकि अमन ठाकुर दिल्ली के करावल नगर के शेरपुर गांव का था।

पुलिस के अनुसार, ये चारों आरोपी बिहार में कई संगीन वारदातों में वांटेड थे और ‘सिग्मा एंड कंपनी’ गैंग के सदस्य थे। गैंग का सरगना रंजन पाठक था, जिसने पहले सीतामढ़ी में हुई एक हत्या के बाद मीडियाकर्मियों को खुद का बायोडाटा भेजा था। हाल ही में बिहार पुलिस को इस गैंग का एक ऑडियो कॉल भी मिला, जिससे पता चला कि यह गिरोह बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में आतंक फैलाने की साजिश रच रहा था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों राज्यों की टीम ने लंबे समय की योजना और तैयारियों के बाद यह ऑपरेशन किया, जिससे चारों बदमाशों को ढेर किया जा सका।

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version