DELHI ELECTION : दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, आज आयोग करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस
DELHI ELECTION: Delhi Assembly election dates to be announced today, Commission will hold press conference today
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आज बड़ा ऐलान होने जा रहा है। चुनाव आयोग ने दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलायी है, जिसमें चुनाव की तारीखों का आधिकारिक ऐलान किया जाएगा।
राजनीतिक हलचल तेज –
दिल्ली में चुनावी सरगर्मियां पहले से ही तेज हैं। सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। चुनाव आयोग के ऐलान के साथ ही दिल्ली में आचार संहिता लागू हो सकती है।
तीन प्रमुख दलों पर नजर –
दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (INC) के बीच माना जा रहा है। हर पार्टी अपने मुद्दों और वादों के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है।
आयोग की तैयारियां पूरी –
चुनाव आयोग ने दिल्ली में निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव करवाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
जनता की नजरें चुनाव तारीखों पर –
दिल्ली की जनता की नजरें अब चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी हुई हैं। माना जा रहा है कि फरवरी महीने में चुनाव कराए जा सकते हैं।
अब सभी की निगाहें दोपहर 2 बजे होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी हैं, जहां दिल्ली चुनाव की तारीखें तय हो जाएंगी।