Delhi Blast: नई दिल्ली। कल रात लाल किले के पास जो धमाका (Delhi Blast) हुआ, उसने शहर की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस घटना के बाद, गृह मंत्री अमित शाह एक ज़रूरी मीटिंग करने वाले हैं। ये मीटिंग आज सुबह 11 बजे होम मिनिस्ट्री में होगी, जिसमें सभी बड़े अफसरों को आने के लिए कहा गया है।
इस खास मीटिंग में गृह सचिव, आईबी चीफ, दिल्ली के पुलिस कमिश्नर और एनआईए के डीजी जैसे कई बड़े अफसर शामिल होंगे। अमित शाह खुद इस मीटिंग को लीड करेंगे।
खबर है कि जम्मू-कश्मीर के डीजीपी भी हालात को देखते हुए वीडियो कॉल से मीटिंग में जुड़ेंगे। मीटिंग में धमाके के बारे में, क्या ये आतंकी हमला हो सकता है, और सुरक्षा को कैसे और टाइट किया जाए, इस पर बात हो सकती है।

