Delhi Assembly Elections: दिल्ली चुनाव के लिए आई कांग्रेस की तीसरी लिस्ट, CM आतिशी के खिलाफ मिली इन्हें टिकट

Date:

Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें सिर्फ एक नाम का ही एलान किया गया है। पार्टी ने कालकाजी सीट से अलका लांबा को टिकट दिया है। बता दें, इस सीट से दिल्ली की सीएम आतिशी आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार हैं।
कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट किया- केंद्रीय चुनाव समिति ने सुश्री अलका लांबा की उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी है। अलका लांबा दिल्ली विधान सभा के लिए आगामी चुनाव 51-कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार बनाई गईं हैं। बता दें इस बार अजित पवार की नेतृत्व वाली एनसीपी ने भी 11 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।

अब तक 48 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है कांग्रेस

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अब तक 48 उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। पार्टी ने पिछले महीने पहली सूची जारी की थी, जिसमें 21 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे। इसके बाद पार्टी ने दूसरी लिस्ट जारी की थी, जिसमें 26 प्रत्याशियों के नाम शामिल थे। पार्टी शुक्रवार को तीसरी लिस्ट जारी की, जिसमें एक उम्मीदवार के नाम शामिल हैं। कांग्रेस ने केजरीवाल के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा है। जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया के खिलाफ कांग्रेस ने फरहाद सूरी को मैदान में उतारा है।

70 उम्मीदवार घोषित कर आप ने बनाया रिकॉर्ड

दिल्ली विधानसभा चुनाव को आम आदमी पार्टी को गंभीरता से ले रही है। यही कारण है कि सत्तारूढ़ AAP ने सभी 70 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। इस बार पार्टी ने पटपड़गंज सीट से मशहूर शिक्षक अवध ओझा को टिकट दिया है। वहीं पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जंगपुरा से मैदान में होंगे। सीएम आतिशी कालकाजी सीट से ही उम्मीदवार हैं। इस बार अलका लांबा के उतारे जाने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related