![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2021/10/uttrakhand-2-1.jpg)
देहरादून (उत्तराखंड) : देहरादून सड़क हादसे में रविवार को मरने वालों की संख्या 13 हो गई है. इसकी जानकारी देहरादून के जिलाधिकारी डॉ. आर. राजेश कुमार ने दी.
उन्होंने आगे कहा कि बचाव अभियान चलाने के लिए दुर्घटनास्थल पर टीमों को तैनात किया गया है और अब तक दो को बचा लिया गया है।
उत्तराखंड के देहरादून जिले की चकराता तहसील में बुलहड़-बैला सड़क हादसे पर देहरादून के जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने और जानकारी दी है.
एएनआई से बात करते हुए, कुमार ने कहा, “हमें सूचना मिली थी कि वाहन एक खाई में लुढ़क गया। टीमें मौके पर हैं और 13 मौतों की पुष्टि की गई है और दो को अब तक बचा लिया गया है और पोस्टमॉर्टम की सुविधा मौके पर उपलब्ध करा दी गई है।
उन्होंने कहा, “सीएम ने संदेश भेजा है कि घायलों और मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा।”
इससे पहले दिन में उत्तराखंड के देहरादून जिले की चकराता तहसील के बुलहड़-बैला मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हो गए थे.