Trending Nowशहर एवं राज्य

CWG 2022 MEDAL TALLY : कॉमनवेल्थ गेम्स के 8वें दिन भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, 03 गोल्ड, एक सिल्वर और 02 ब्रॉन्ज

Indian players shine on the 8th day of Commonwealth Games, 03 Gold, One Silver and 02 Bronze

दिल्ली। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 8वें दिन भारतीय खिलाड़ियों का जलवा रहा। दरअसल, शुक्रवार के दिन भारत के खिलाड़ियों ने 6 मेडल जीते। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के आठवें दिन बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया, अंशु मलिक, मोहित ग्रेवाल और दिव्या काकरन ने भारत की झोली में मेडल डाला। फिलहाल, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत पांचवें नंबर है। भारत अब तक 9 गोल्ड, 8 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है।

मेडल टेली में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर, भारत भी टॉप-5 में शामिल –

वहीं, कामनवेल्थ गेम्स 2022 मेडल टेली में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर बना हुआ है। ऑस्ट्रेलिया अब तक 138 मेडल अपने नाम कर चुका है, जिसमें 50 गोल्ड मेडल के अलावा 43 सिल्वर मेडल और 45 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। इसके अलावा 129 मेडल के साथ इंग्लैंड दूसरे और 67 मेडल के साथ कनाडा तीसरे नंबर पर है, जबकि न्यूजीलैंड 41 मेडल के साथ चौथे नंबर पर है। इस तरह टॉप-5 देशों में ऑस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड, कनाडा, न्यूजीलैंड और भारत शामिल है।

कामनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी –

मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम, सुधीर (पावर लिफ्टिंग), बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया।

सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी –

संकेत सरगरी, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर, अंशु मलिक।

ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले खिलाड़ी – 

गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरन, मोहित ग्रेवाल।

Share This: