Trending Nowशहर एवं राज्य

वन भूमि पर कब्जा करने के लिए 50 से अधिक पेड़ों की कटाई, आरोपियों को भेजा गया जेल

कोरबा। वन भूमि पर कब्जा करने के लिए पेड़ों की अंधाधूंध कटाई की जा रही है। कब्जाधारियों ने 50 से अधिक पेड़ों की बलि चढ़ा दी। ऐसे लोगों पर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ग्रामीणों ने साल और मिश्रित प्रजाति के 52 पेड़ों की कटाई कर दी । मामले में जांच उपरांत आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। उन्हें न्यायालय में पेश करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया गया है।

 

यह मामला कटघोरा वन मंडल के वन परिक्षेत्र एतमानगर का है. दरअसल वन मंडला अधिकारी कुमार निशांत को वन भूमि पर कब्जा करने पेड़ कटाई की सूचना मिली थी ।डीएफओ ने तस्दीक उपरांत कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए थे. उनके निर्देश पर उप मण्डला अधिकारी संजय त्रिपाठी ने जांच के लिए रेंजर देवदत्त खांडे के नेतृत्व में टीम गठित की. जब टीम तस्दीक के लिए गुरसियां के कक्ष क्रमांक पी 457 औराईनाला और पटपरपानी नामक स्थान पर पहुंची तो सूचना सही मिली. टीम को जांच के दौरान साल सहित मिश्रित प्रजाति के 52 पेड़ों की कटाई किए जाने की बात सामने आई. इन पेड़ों की कटाई में अतिक्रमण के उद्देश्य से रावण भाटा निवासी वीरसाय धनुहार व इतवार सिंह बिंझवार के हाथ होने की जानकारी मिली. पेड़ों की कटाई से शासन का करीब ₹1 लाख की क्षति हुई थी।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: