
CG CSPDCL SUSPENSION : Action on negligence in electricity, AE and JE suspended …
रायपुर, 31 जुलाई 2025. छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) ने विद्युत व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर बलौदाबाजार जिले के दो अधिकारियों – सहायक अभियंता (AE) उमाशंकर साहू और कनिष्ठ अभियंता (JE) सूरज खटकर को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक भीमसिंह कंवर के औचक निरीक्षण के बाद की गई।
प्रबंध निदेशक कंवर ने बलौदाबाजार जिले के बिजली कार्यालयों का निरीक्षण किया, जहां मेंटनेंस और बिजली आपूर्ति व्यवस्था में गंभीर खामियां पाई गईं। कोल्हिया गांव में पुरानी लाइन और ट्रांसफार्मर की हालत पर नाराजगी जताते हुए AE को, और मड़वा गांव में केबल ऊंचाई में लापरवाही के चलते JE को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए।
तत्काल हुआ तबादला –
दोनों अधिकारियों को क्रमशः महासमुंद और कसडोल में अटैच किया गया है। एमडी ने अन्य अभियंताओं को भी सख्त चेतावनी दी है कि विद्युत आपूर्ति में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उपलब्धता और सुधार पर फोकस –
कंवर ने निर्देश दिए कि ट्रांसफार्मर की उपलब्धता बनी रहे और खराब ट्रांसफार्मर को तुरंत रिपेयर के लिए भेजा जाए। साथ ही, क्षेत्रीय इंजीनियरों को योजनाओं में तेजी लाने को कहा गया।