रोते बिलखते गर्भवती महिला ने श्रमिक ठेकेदार के खिलाफ महिला ने कार्रवाई की मांग, फैक्ट्री के सामने पति का शव रखकर किया प्रदर्शन

Date:

रायपुर: धरसींवा में एक गर्भवती महिला अपने पति के शव को रखकर फैक्ट्री के गेट के सामने रोते बिलखते न्याय की मांग कर रही है। श्रमिक ठेकेदार के खिलाफ महिला ने कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि मृतक रविंद्र पासवान सांकरा में किराए के मकान में रहता था और ठेकेदार रत्नेश मेहता के अंडर में सिलतरा के स्पंज आयरन फैक्ट्री में काम करता था। मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया कि ठेकेदार उसके पति से 3 सितंबर से लगातार काम कराता रहा और जब उसकी तबीयत खराब हुई तो वह मरणासन्न अवस्था में उसे उसके घर के सामने छोड़कर चला गया।

जिसके बाद महिला ने आसपास के लोगों की मदद से अपने पति को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक के भाई वीरेंद्र पासवान ने बताया कि तबीयत बिगड़ने पर उसके भाई ने ठेकेदार से पैसे और छुट्टी मांगी, लेकिन ठेकेदार ने उसे माना कर दिया। मौत के बाद गर्भवती पत्नी अपने पति का शव फैक्ट्री के बाहर रखकर न्याय की गुहार लगा रही है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related