ड्यूटी के दौरान अपने ही रायफल से क्रॉस फायर होने से घायल हुआ CRPF का जवान, इलाज के लिए लाया जायेगा चॉपर से रायपुर

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में CRPF 150वीं बटालियन का जवान ड्यूटी के दौरान अपने ही रायफल से क्रॉस फायर होने से जख्मी हो गया. प्राथमिक इलाज के लिए घायल जवान को जिला हॉस्पिटल बीजापुर लाया गया. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें चॉपर से रायपुर भेजने की तैयारी की जा रही है.
घायल जवान का नाम मुकेश उरांव है और वह सिलगेर में 150वीं बटालियन में पदस्थ था. बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि जवान हर रोज की तरह आज भी मोटरसाइकिल पर सवार होकर ड्यूटी पर निकले थे. इस दौरान रायफल का स्टीकर दबाने से जवान के पेट पर गोली लगी है. घायल जवान का जिला चिकित्सालय बीजापुर में प्राथमिक इलाज जारी है. बेहतर इलाज के लिए उन्हें चॉपर के माध्यम से रायपुर रेफर करने की तैयारी चल रही है.