chhattisagrhTrending Nowक्राइम

Crime News: एसिड अटैक मामले में आया नया मोड़, झूठी निकली वारदात

Crime News: रायपुर। रायपुर में 15 साल के बच्चे पर एसिड अटैक की रिपोर्ट झूठी निकली। डीडी नगर थाना इलाके में एक अजीब मामला सामने आया है। एक 15 वर्षीय बच्चे द्वारा एसिड अटैक की रिपोर्ट फर्जी निकली है। बच्चे ने अपनी मां-बाप की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर गैस चूल्हा जलाया और खुद को जलाया।

 

एसिड अटैक की कहानी बनाने के पीछे उसकी वजह थी, मां-बाप की फटकार से बचने की कोशिश। बच्चे ने छोटे भाई को भरोसे में लेकर यह झूठी कहानी बनाई। लेकिन जब छोटे भाई ने पुलिस से पूछताछ की, तो सच्चाई उजागर हो गई। बच्चे ने एसिड अटैक की योजना मोबाइल में वीडियो देखकर बनाई थी। पुलिस के आलाधिकारियों ने मामले की पुष्टि की है।

Share This: