देश दुनियाTrending Now

Crime News: फिरोजपुर के गुरुद्वारा साहिब के पास दिनदहाड़े गोलीबारी, हमले में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

Crime News: फिरोजपुर के अकालगढ़ गुरुद्वारा साहिब के सामने दिनदहाड़े गोली बारी हुई। जिसमे एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार एक कार में सवार होकर आए युवकों ने दूसरी कार का पीछा करते हुए दोपहर 12 बजे उस पर ताबड़तोड़ करीब 50 राउंड फायर किए। हमले में जसप्रीत कौर नाम की युवती सहित तीन लोगों की मौत हो गई है।

Crime News: इस हमले में मारी गई जसप्रीत कौर की अगले महीने शादी होने वाली थी। इस वारदात को हमलावरों ने शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में अंजाम दिया है। इस हत्याकांड के बाद आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: