chhattisagrhराजनीति

Crime News : संदिग्ध हालत मे मिली युवती का शव, हत्या की जताई जा रही आशंका

Crime News : पर्यटन स्थल सतरेंगा के डुबान में संदिग्ध हालत मे युवती की लाश मिली है। युवती लाल रंग का सूट पहने हुए है। पानी में तैरती मिली है लाश लोगों ने देखा युवती का पैर खाली है। युवती के शरीर में चोट के निशान है। यहां चोटे के निशान को देख यही आकलन किया जा सकता है कि किसी ने युवती की हत्या कर लाश सतरेंगा के डुबान वाले क्षेत्र में फेंक दिया हो।

अभी तक नहीं हुई युवती की पहचान

मौके पर मिले खून के धब्बे, हत्या की आशंका, लेमरू थाना इलाके के खैरभावना गांव के पास की ये ये घटना है। जिससे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। , पुलिस मामले की जांच में जुटी। बता दें कि युवती के हाथ में शंकर लिख हुआ है। यह लिखा हुआ नाम किसी लड़के का भी हो सकता है। युवती ने अपने हाथ पर टैटू बनावा रखा है।गांव में आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। युवती की तैरती हुई मिली लाश की जानकारी लगते ही लोगों की भीड़ भी लग गई है। अभी तक युवती की पहचान नहीं हो सकी है। युवती ने हाथों में टैटू बनवा रखा है लाल रंग के सूट पहनी हुई है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

birthday
Share This: