CRIME : चरित्र संदेह पर पति ने पत्नी से की मारपीट, फिर फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2023/11/FANSII.jpeg)
तिरोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम मिरगपुर में शराबी पति ने अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करते हुए हथौड़े से उसके सिर पर जानलेवा हमला कर दिया और इस घटना को अंजाम देने के बाद स्वयं ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पूरी घटना मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात्रि की है। बताया गया है कि घायल महिला का महाराष्ट्र के भंडारा में उपचार जारी है जिसका ऑपरेशन किया जाना है। वहीं 61 वर्षीय मृतक के शव को पीएम के लिए सरकारी अस्पताल कटंगी लाया गया है। मिली जानकारी अनुसार मरने वाला शख्स अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था इसी बात को लेकर अकसर उनके घर कहां सुनी हुआ करती थी।